तीन बेटियों पर नहीं मां-बाप का साया, किन्नर कशिश महंत ने गरीब बेटियों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

चिंतपूर्णी (अमन शर्मा) : किन्नर कशिश महंत ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की हैं। कशिश महंत ने तीन गरीब बेटियों की मदद को हाथ आगे बढ़ाए हैं। ये तीनों लड़कियां बहनें हैं और इनके सर पर मां-बाप का हाथ नहीं हैं। तीनों लड़कियों का पालन-पोषण उसके दादा-दादी ही कर रहे हैं, जब.

चिंतपूर्णी (अमन शर्मा) : किन्नर कशिश महंत ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की हैं। कशिश महंत ने तीन गरीब बेटियों की मदद को हाथ आगे बढ़ाए हैं। ये तीनों लड़कियां बहनें हैं और इनके सर पर मां-बाप का हाथ नहीं हैं। तीनों लड़कियों का पालन-पोषण उसके दादा-दादी ही कर रहे हैं, जब इस परिवार के बारे में कशिश महंत को पता चला तो वे तुरन्त इन बेटियों की मदद के लिए आगे आई और अपनी तरफ से इन तीनों बेटियों को 5100 रुपए की राशि दी और इनके घर पर राशन डलवाया।

इन बेटियों का गरीब परिवार है और सर पर मां-बाप का साया न होने के कारण सारे पालन-पोषण का भार बुजर्ग दादा-दादी के कंधों पर हैं। ये परिवार गांव डुकी वार्ड नंबर चार पोस्ट आफिस स्यूल तहसील डाडासीबा का रहने वाला है, जहां इस दुखी परिवार की सुध आज तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने नहीं ली होगी, तो वहीं कशिश महंत ने इस परिवार की मदद को हाथ आगे बढ़ाए हैं।

बता दें, कशिश महंत इससे पहले भी समाज सेवा और लोगों की मदद जैसे काम कर चुके हैं और कोरोना के समय में भी कशिश महंत ने लोगों की काफी मदद की थी। वहीं कशिश महंत ने बाकी लोगों से भी राम सिंह के परिवार की मदद करने की अपील की है।

- विज्ञापन -

Latest News