बाबा वडभाग सिंह मेले के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, 9 मार्च तक मनाया जाएगा विश्व प्रसिद्ध मेला

अम्ब/ऊना : डेरा बाबा बड़भाग सिंह में 27 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध होला मोहल्ला मेले के प्रबंधों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। अंब उपमंडल के मैड़ी में लगने वाले होला मोहल्ला मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी.

अम्ब/ऊना : डेरा बाबा बड़भाग सिंह में 27 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध होला मोहल्ला मेले के प्रबंधों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। अंब उपमंडल के मैड़ी में लगने वाले होला मोहल्ला मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसे लेकर प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांटा जाएगा। मेला क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस एवं होमगार्ड के करीब 500 कर्मचारी तैनात किए जा सकते है।

वहीं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं। मेले के दौरान आग जैसी घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन वाहनों की भी तैनाती की गई है। होला मोहल्ला मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद कर दी गई है। वहीं जिला पुलिस ने मालवाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं पर लगाम लगाने की भी रूपरेखा तैयार की है।

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मेले के दौरान ट्रकों, ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रालों में सवारियां ढोने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। ऐसा करने वाले वाहनों पर हिमाचल के प्रवेश द्वार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और आगे नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं एसपी ने बताया कि इस संबंध में पंजाब के विभिन्न जिलों के आलाधिकारियों को भी पत्र लिखकर श्रद्धालुओं से मालवाहक वाहनों में सफर न करने का आहवान किया गया है।

मेले के दौरान वन-वे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

सोमवार से मेले में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी जिसके तहत अम्ब से सड़क मार्ग से नैहरियां होते हुए मैड़ी मेला क्षेत्र में पहुंचा जा सकता है जबकि वापसी के लिए मेला क्षेत्र से नंदपुर होते हुए श्रद्धालु मेले से वापिस लौटेंगे इसके लिए पुलिस ने वैरिकेट्स लगा दिए है।

छोटे व बड़े वाहनों के लिए होगी अगल पार्किग

मैड़ी मेले में आने वाले छोटे दो पहिया वाहनों व बड़े हैवी वाहनों के लिए प्रशासन द्वारा अगल -अलग पार्किग का निर्माण किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह परेशानी न हो पार्किग फुल होने पर अन्य स्थानों पर वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था भी की गई है।

मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 4 मैडीकल पोस्ट स्थापित

मैड़ी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 मैडीकल पोस्ट स्थापित की गई है। इसके अलावा सिविल अस्पताल अम्ब में भी मैडीकल टीम 24 घंटे सतर्क रहेंगी। मेले में 4 स्थानों पर स्वास्थ्य जाँच के लिए डॉक्टर सहित अन्य पैरामैडीकल स्टाफ तैनात रहेगा वही श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क दवाइयों की व्यवस्था भी की गई है।

- विज्ञापन -

Latest News