राजधानी शिमला में बरसात में भारी नुकसान हुआ है ओर जगह जगह लैंडस्लाइड हुआ है सैकड़ो पेड़ गिर गए है । शहर में अभी भी जमीन धसँ रही है। वही अब भूमि कटाव रोकने के लिए नगर निगम ने नई तरकीब निकाली है अब जहा पर भी लैंडस्लाइड हुआ है वहा पर नगर निगम बांस के पेड़ और घास लगाने का अभियान शुरू कर दिया है।सोमवार को शनान से महापौर सुरेंद्र चौहान ने इसकी शुरुआत की। शनान में भारी लैंडस्लाइड हुआ था जहा नाभबाहर से लेकर शनान तक भू संकलन हुआ था और यहां पर अब भूमि कटान को रोकने के लिए बस के पेड़ लगाए जा रहे हैं ताकि और ज्यादा भू संकलन ना हो।
नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शिमला शहर में नगर निगम द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया हुआ है और शहर भर में पौधे लगाए जा रहे हैं। शहर में साथ में काफी जगह लैंडस्लाइड हुआ था और भूमि कटान काफी ज्यादा हुआ है इसको देखते हुए शहर में लैंडस्लाइड की जगह पर बस के पेड़ और घास लगाई जा रही है ताकि आने वाले दिनों में और भूमि काटना हो उन्होंने कहा कि शहर में बरसात में जहां-जहां भी लैंडस्लाइड हुआ है वहां पर बस के पेड़ लगाए जाएंगे