विज्ञापन

पर्यटकों के लिए 2 साल के लिए बंद रहेगा Naggar Castle, मरम्मत का काम शुरू

मनाली में आने वाले पर्यटक जल्द ही नग्गर कैसल के नए रूप का अनुभव कर सकेंगे।

- विज्ञापन -

Naggar Castle Closed कुल्लू: मनाली में आने वाले पर्यटक जल्द ही नग्गर कैसल के नए रूप का अनुभव कर सकेंगे। नग्गर में स्थित इस कैसल के पुनर्निर्माण का कार्य अब पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके बाद यहां कुछ नए परिवर्तनों को लागू किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने जानकारी दी कि नग्गर कैसल के विकास कार्य को एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत नग्गर कैसल का नवीनीकरण 11 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यहां पार्किंग की व्यवस्था और वेलनेस सेंटर की सुविधाओं को भी बेहतर बनाया जाएगा। इस प्रकार, नग्गर कैसल जल्द ही पर्यटकों के लिए उत्कृष्ट सुविधाओं के साथ उपलब्ध होगा।

उन्होंने जानकारी दी कि अब पर्यटकों के लिए नग्गर कैसल को बंद कर दिया गया है। अगले दो वर्षों में इसके नवीनीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और कार्य का पुरस्कार भी दिया जा चुका है। जल्द ही नग्गर कैसल में नवीनीकरण का कार्य आरंभ होगा, जिससे पर्यटक बेहतर सुविधाओं के साथ नग्गर कैसल का अनुभव कर सकेंगे।

Latest News