मनाली में फिर लौटने लगे सैलानी, पर्यटकों के आने से अब होटलों में भी बढ़ी ऑक्यूपेंसी

अब अक्तूबर माह में कुल्लू में दशहरा उत्सव भी होने वाला है, जिसके चलते यहां देसी और विदेशी पर्यटकों का आना भी शुरू होगा।

मनाली: हिमाचल प्रदेश के मनाली में अब फिर पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. मॉनसून सीज़न में ठप पड़े पर्यटन व्यापार में भी अब तेज़ी आने की उम्मीद शुरू हुई है। मनाली पहुंच रहे सैलानी अब फिर मॉल रोड पर चैहल कदमी करते हुए नजर आने लगे है। पर्यटकों के मनाली पहुंचने से अब पर्यटन कारोबार बढ़ने की भी उम्मीद है।

होटल व्यवसाय से जुड़े काविश शर्मा ने बताया की अब कुल्लू मनाली में पर्यटकों मामला आना फिर शुरू होगा है। पर्यटकों के यहां रुख करने से अब होटल में भी ऑक्यूपेंसी बढ़ी है। जहां बीते 2 महीने से होटल में ऑक्यूपेंसी 40- 45 % ही थी. अब वहीं ये ऑक्यूपेंसी बढ़ कर 80 से 90% हो रही है।

अब अक्तूबर माह में कुल्लू में दशहरा उत्सव भी होने वाला है, जिसके चलते यहां देसी और विदेशी पर्यटकों का आना भी शुरू होगा। कुल्लू में साहसिक गतिविधियां शुरू होने के बाद अब भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है। पर्यटन से जुड़े सभी व्यवसाय करने वालो के लिए अब अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है। कवीश शर्मा का कहना है की उन्हे उम्मीद है की अब दिसम्बर माह तक कुल्लू मनाली में इसी तरीके से पर्यटकों की आवाजाही बरकरार रहेगी।

- विज्ञापन -

Latest News