Bilaspur जिले में बेमौसमी बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानियां

बिलासपुर : बिलासपुर जिले में बेमौसमी बारिश ने किसानों के लिए परेशानियां बढ़ा दी हैं। वीरवार को जिले के कुछ भागों में सुबह हुई बारिश से खेतों में काटकर रखी गेहूं पूरी तरह से भीग गई। इससे किसानों को दिक्कतें झेलनी पडीं। जिले में गेहूं की कटाई का कार्य शुरू हो चुका है।घुमारवीं के आसपास.

बिलासपुर : बिलासपुर जिले में बेमौसमी बारिश ने किसानों के लिए परेशानियां बढ़ा दी हैं। वीरवार को जिले के कुछ भागों में सुबह हुई बारिश से खेतों में काटकर रखी गेहूं पूरी तरह से भीग गई। इससे किसानों को दिक्कतें झेलनी पडीं। जिले में गेहूं की कटाई का कार्य शुरू हो चुका है।घुमारवीं के आसपास वाला क्षेत्न तथा जुखाला की दांवी घाटी और बरमाणा में कटाई का कार्य जोरों पर है। हालांकि कुछ क्षेत्नों में अभी तक कटाई शुरू नहीं हुई है। लेकिन जिन क्षेत्नों में कटाई का कार्य शुरू हो चुका है, वहां के किसानों के लिए बारिश कहर बरपा रही है। काटी हुई फसल गीली होने के कारण थ्रेसिंग नहीं हो पाई।

वहीं गेहूं पीली पड़ने से भूसे के रूप में भी नुकसान हो रहा है। पूर्व में भी समय पर बारिश न होने और सूखे के कारण गेहूं की 50 से 60 फीसदी फसल बर्बाद हो चुकी है। अब थोडी बहुत जो गेहूं की फसल बची है, वह बारिश के कारण खराब हो रही है। जिले में किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। वीरवार सुबह घुमारवीं क्षेत्न के साथ आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया।

किसानों ने अपनी गेहूं की फसल को काटकर खेतों में रखा था लेकिन रात को सोने के बाद अचानक आई तेज बारिश के साथ तूफान ने उनकी मेहनत पर पूरी तरह पानी फेर दिया। किसानों ने प्रदेश सरकार से मांग की है की किसानों की दुर्दशा की ओर भी ध्यान देकर उचित मुआवजा देने की व्यवस्था की जाए ताकि किसान भी आर्थिक तौर पर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकें।

- विज्ञापन -

Latest News