हिमाचल प्रदेश की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल से भेंट कर उन्हें बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने राज्यपाल के माध्यम से इस ज्ञापन को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को प्रेषित करने का आग्रह किया है।
इस संगठनों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, मानवाधिकार रक्षा मंच, रामकिश्न मिशन, ब्रह्माकुमारी, गुरु सिंह सभा, दिव्य ज्योति संस्था, सूद सभा तथा सनातक सभा, वाल्मीकी सभा, अंबेडकर सभा, इस्कॉन तथा स्वामी नारायण अक्षरधाम के प्रतिनिधि शामिल थे।
उन्होंने राज्यपाल को बाग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के संबंध में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्ताक्षेप करने तथा उन्हें उचित सुरक्षा उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि भारत की राष्ट्रपति के माध्यम से ज्ञापन को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजा जाएगा।