विज्ञापन

ननखड़ी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौके पर मौत तीन घायल 

रामपुर बुशहर: ननखड़ी में वाहन एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। समय लगभग 6:30 बजे के करीब एक कार HP 06B 5061 जो कि शोली से गडासू की और जा रही थी इसी दौरान गडासू जीरो प्वाइंट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  जिसमें कि 5 लोग सवार थे । सूचना के अनुसार.

- विज्ञापन -

रामपुर बुशहर: ननखड़ी में वाहन एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। समय लगभग 6:30 बजे के करीब एक कार HP 06B 5061 जो कि शोली से गडासू की और जा रही थी इसी दौरान गडासू जीरो प्वाइंट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  जिसमें कि 5 लोग सवार थे । सूचना के अनुसार 2 लोगों की मृत्यु हो गई है व 3 लोग घायल है।  जिन्हे कि उपचार के लिए बेलू अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में  प्रदीप पुत्र राधा सिंह, लोकेश पुत्र प्रताप, कपिल पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव नोटी डाक घर शोली तहसील  है। भजन लाल पुत्र शेर सिंह निवासी गांव नोटी व  पांचवे व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है । जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति गांव धनावली का बताया जा रहा है। ननखड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Latest News