कुल्लू: भुंतर में मौजूद वैली ब्रिज पर कल से वाहनों की आवाजाही बंद हो जाएगी। अब इस वैली ब्रिज के एक छोर में 40.5 मीटर लंबा आरसीसी ब्रिज बनाया जाएगा। अब इस ब्रिज के हिस्से में 40.5 मीटर लंबे डबल लेन ब्रिज का निर्माण करने की योजना सिरे चढ़ने वाली है. जिसका निर्माण कार्य 20 दिसंबर से शुरू होने वाला है।
एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि लोक निर्माण विभाग इस ब्रिज के 40.5 मीटर लंबे हिस्से को आरसीसी से तैयार करेगा। हालांकि पहले इसे आर्च के आकार का बनाया जाना था लेकिन अब इसे ब्रिज की तरह ही तैयार किया जाएगा। एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि इसके निर्माण का कार्य 20 दिसंबर से शुरू होगा। ऐसे में कल से पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। इस दौरान लोगों के लिए बजौरा हो कर ही वैकल्पिक मार्ग रहेगा. उन्होंने बताया कि इस पुल का काम 3 महीने के अंदर करने के कंपनी को आदेश दिए गए है।
करीब 11 महीनों से इस ब्रिज पर सिर्फ छोटे वाहनों की आवाजाही हो रही है। जबकि बड़े वाहनों को वाया बजौरा पुल या फोरलेन फ्लाईओवर से होकर आना-जाना पड रहा है। जिसमें मणिकर्ण और गड़सा घाटी की और जाने वाले यात्रियों को 12 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। लेकिन अब डबल लेन ब्रिज बनने से लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। भुंतर के रहने वाले महेश इंद्र ने बताया कि लंबे समय से लोगों की इस पुल को ठीक करने की मांग चल रही थी। ऐसे में अब इसके डबल लेन होने लोगों को राहत मिलेगी।
भुंतर में ऑटो चालक जवाहर ने बताया कि ब्रिज के छोटे होने से सीजन में सब को जाम का सामना करना पड़ता था। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस पुल के डबल लेन बनने से लोगों को राहत मिलेगी। भुंतर के रहने वाले संजीव ने बताया कि कल से पुल का काम शुरू होने से यहां के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।