विज्ञापन

Gaggal Airport के विस्तार का रास्ता साफ, एक साल में होगा तैयार

गग्गल : मुख्यमंत्री सुखिवंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार पर शुक्रवार को बजट में मुहर लगा दी। सीएम ने अपने बजट भाषण में स्पष्ट किया कि गगल एयरपोर्ट का विस्तार सरकार जल्द से जल्द करेगी और एक साल में यह तैयार हो जाएगा। इसके लिए सरकार जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रि या शुरू.

गग्गल : मुख्यमंत्री सुखिवंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार पर शुक्रवार को बजट में मुहर लगा दी। सीएम ने अपने बजट भाषण में स्पष्ट किया कि गगल एयरपोर्ट का विस्तार सरकार जल्द से जल्द करेगी और एक साल में यह तैयार हो जाएगा। इसके लिए सरकार जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रि या शुरू करने वाली है। चूंकि सरकार कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाना चाहती है, इसलिए एयरपोर्ट का विस्तार जल्द से जल्द करेगी। इसके अलावा यह एयरपोर्ट देश की सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम है।

सरकार का रु ख स्पष्ट है और एक साल के भीतर एयरपोर्ट विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर इसका निर्माण कर दिया जाएगा। जिससे हिमाचल प्रदेश में बेहतर हवाई यात्ना के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार की ओर से कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जो की पहले जिला प्रशासन ने इसके लिए 41 हेक्टेयर भूमि का चयन भी कर लिया है। कांगड़ा, शाहपुर और धर्मशाला उप मंडल के लोक निर्माण विभाग ने कुल तीन स्थानों को चिन्हित कर लिया है। इसमें सबसे ज्यादा जमीन कांगड़ा सब डिवीजन से चिन्हित की गई है। कांगड़ा सब डिवीजन से 35 हेक्टेयर भूमि और 177 भवन एयरपोर्ट के दायरे में आएंगे।

14 पंचायतें आएंगी एयरपोर्ट की जद में काम विजिबिलिटी में उड़ सकेंगी फ्लाइट

मौजूदा वक्त में कांगड़ा एयरपोर्ट 1 हजार 259 एकड़ में फैला हुआ है। यह एयरपोर्ट समुद्र तल से 2 हजार 492 फीट की ऊंचाई पर है। कांगड़ा एयरपोर्ट का रनवे 1 हजार 372 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। इस एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम दो चरणों में पूरा होना है। पहले चरण में 1 हजार 900 मीटर और दूसरे चरण में 3 हजार 100 मीटर का विस्तारीकरण होगा।विस्तारीकरण का काम पूरा होने के बाद कम विजिबिलिटी में भी इस एयरपोर्ट से उड़ाने भरी जा सकेंगी

दिल्ली-धर्मशाला के बीच होती हैं तीन उड़ानें

वर्तमान में दिल्ली-धर्मशाला के बीच गगल एयरपोर्ट पर तीन उड़ानें लैंड और टेकऑफ होती हैं। इसके अलावा शिमला के लिए भी यहां से उड़ानें होती हैं। गगल एयरपोर्ट का विस्तार होता है तो यहां पर्यटन कारोबार को भी पंख लगेंगे ।

14 पंचायतें आएंगी एयरपोर्ट की जद में

हवाई अड्डे के विस्तार से कांगड़ा व शाहपुर उपमंडलों के 14 गांव प्रभावित होंगे , उपमंडल कांगड़ा के तहत बाग , बल्ला , बसबाकड, भेड़ी, डुगियारी खास, गग्गल खास, झकिली इच्छी, मुगरेड, साहौरा व सनौरा शामिल है, इसके इलावा उपमंडल शाहपुर के रछीयालु, जुगेहड़, भड़ोल व कियोडी गांव एयरपोर्ट की जद में आयेंगे ।

Latest News