मुख्यमंत्री जो भी जिम्मेवारी हमें सौपेंगें हम उसे पूरी निष्ठा और इमानदारी से निभायेगें

जोगिन्द्रनगर में विकास की द्वष्टि से जो भी जरूरतें होगीं उन्हें प्राथमिक्ता के आधार पर करूंगा पूरा

प्रदेश सरकार के नऐ मंत्री यादविंद्र गोमा का गुरूवार को अपने ससुराल हल्के जोगिन्द्रनगर में पहुंचने पर ससुराल पक्ष और जोगिन्द्रनगर कांग्रेस के कार्यक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जोगिंदर नगर पहुंचने पर उन्होंने कहा की जोगिंदर नगर मेरा दूसरा घर है और जोगिन्द्र नगर में विकास की द्वष्टि से जो भी जरूरतें होगीं उन्हें प्राथमिक्ता के आधार पर पूरा करूंगा। हांलाकि गोमा अपने ससुराल तो नहीं गये लेकिन उन्होनें कहा कि वह फि र कभी जोगिन्द्रनगर ससुराल आयेगें।
गोमा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सुक्खू ने नेतृत्व में प्रदेश ने एक साल में चहुंमुखी विकास किया है। प्रदेश सरकार ने जो वायदे लोगों से किये थे उन्हें चरणवद्व तरीके से लागू किया जा रहा है। गोमा ने कहा कि प्रदेश मेें समान रूप से विकास कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। उसमें जोगिन्द्रनगर हल्का भी पीछे नहीं रहेगा। जोगिन्द्रनगर में विकास की द्वष्टि से जो भी जरूरतें होगीं उन्हें प्राथमिक्ता के आधार पर पूरा किया जायेगा। मंत्रालय बारे पूछे गये प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो भी जिम्मेवारी उन्हें सौपेंगें उसे वह पूरी निष्ठा व इमानदारी से निभायेगें। गोमा कार्यक्ताओं से आहवान किया कि वह लोक सभा चुनावों की तैयारियों मेें जुट जायें ताकि प्रदेश से चारों लोक सभा की सीटें कांग्रेंस की झोली में डाली जा सकें। इससे पहले कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा के ससुर कांशीराम परिवार सदस्यों सहित जोगिंदर नगर की सीमा घट्टा पहुंचे और उनका स्वागत किया।उन्होंने बताया की जल्द ही केबिनेट मंत्री सहित परिवार जोगिंदर नगर के आराध्य देव पशाकोट के दर पर हाजिरी लगाएंगे।इस दौरान उनके लिए ससुराल में स्वागत समारोह भी आयोजित किया जाएगा।इस दौरान कार्यक्ताओं ने भी मंडी-कांगडा सीमा घटटा में भी मंत्री का जोरदार स्वागत किया।

- विज्ञापन -

Latest News