हमीरपुर (कपिल) : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को अपने गृह विस क्षेत्र नादौन के गौना में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि शिमला में नगर निगम चुनावों में कांग्रेस जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि अभी चुनावों के लिए समय है और इसके लिए रणनीति बनाई जाएगी। जब मुख्यमंत्री का ध्यान राहुल गांधी के सदस्यता की ओर दिलाया गया तो उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद यह पहला ऐसा मामला है जिसने जिसमें इतनी बड़ी सजा सुनाई गई हो और सजा पर इतनी तुरंत कार्रवाई भी कर दी गई। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी को लेकर इतनी घबराहट भाजपा को क्यों है।
उन्होंने कहा मानहानि के मामले में व्यक्ति स्वयं शिकायत करता है परंतु यहां तो जिस व्यक्ति के बारे में टिप्पणी की गई है, उन्होंने कोई शिकायत नहीं की लेकिन एक अन्य व्यक्ति की शिकायत पर राजनीतिक षड्यंत्न के चलते राहुल गांधी की आवाज को दबाने का असफल प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ऐसे मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता की आवाज उठा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने सेरा विश्रम गृह में जनता की समस्याएं भी सुनीं। इस अवसर पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, कांगड़ा बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।