नेशनल हाईवे 5 को बहाल करने के लिए दिन-रात किया जा रहा काम, जगत सिंह नेगी रात को भी मौके पर रहे मौजूद

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : निगुलसरी के समीप अवरुद्ध एनएच 05 को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। रात को भी जनरेटर के माध्यम से बिजली की व्यवस्था कर कार्य किया जा रहा है। सड़क बहाली के कार्यों का जाएजा लेने के लिए राजस्व, बागवानी एवं जनजातिय विकास मंत्री जगत सिंह.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : निगुलसरी के समीप अवरुद्ध एनएच 05 को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। रात को भी जनरेटर के माध्यम से बिजली की व्यवस्था कर कार्य किया जा रहा है। सड़क बहाली के कार्यों का जाएजा लेने के लिए राजस्व, बागवानी एवं जनजातिय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी शुक्रवार देर रात तक ब्लॉक प्वाइंट पर मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि एनएच 05, बिजली व पानी बहाल करने के लिए सभी प्रमुख विभाग एनएच, पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति व विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर ही मौजूद हैं। कानून एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए डीएसपी भावानगर की अगुआई में जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि यात्रियों, मार्ग में फंसे वाहन चालकों व कर्मचारियों की सुविधा के लिए मुफ्त लंगर व जलपान की व्यवस्था की गई है। निकट भविष्य में वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किया जाएगा जिससे जिला के किसान व बागवानों को असुविधा का सामना नही करना पड़े।

- विज्ञापन -

Latest News