Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हीरालाल सामरिया बने केंद्रीय सूचना आयोग के चीफ, पहली बार दलित को मिला यह पद, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया को सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई। RTI (सूचना का अधिकार कानून) मामलों के सर्वोच्च अपीलीय प्राधिकरण CIC का यह शीर्ष पद 3 अक्तूबर को वाई. के. सिन्हा का कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद रिक्त हो गया था।

 

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान 63 वर्षीय सामरिया को पद की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

कौन हैं हीरालाल सामरिया?

हीरालाल सामरिया देश के पहले दलित CIC हैं, उनका जन्म राजस्थान के भरतपुर जिले के एक सुदूर और छोटे से गांव पहाड़ी में हुआ था। उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से बीई सिविल (ऑनर्स) की पढ़ाई की है। वह 1985 बैच के IAS अधिकारी हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी सामरिया श्रम एवं रोजगार सचिव के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने सात नवंबर, 2020 को CIC में सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली थी।

 

हीरालाल सामरिया का चयन प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया था। आईएएस अधिकारी रहे सामरिया ने सूचना आयुक्त के पद पर काम किया है। इनका चयन जिस समिति द्वारा किया गया उसके सदस्य लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी भी हैं। वह बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उन्हें बैठक में आमंत्रित किया गया था, लेकिन पश्चिम बंगाल में काम के कारण वह नहीं आ सके।

Exit mobile version