झांसी में सेफ सिटी योजना के तहत तेजी से हो रहा है काम

झांसी: झांसी स्मार्ट सिटी की सेफ सिटी की योजना के अंतर्गत सरकारी, प्राइवेट कार्यालयों और संस्थानों के साथ साथ स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को नगर निगम परिसर में बनाये गये आईसीसीसी से जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है।स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष और मंडलायुक्त झांसी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में.

झांसी: झांसी स्मार्ट सिटी की सेफ सिटी की योजना के अंतर्गत सरकारी, प्राइवेट कार्यालयों और संस्थानों के साथ साथ स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को नगर निगम परिसर में बनाये गये आईसीसीसी से जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है।स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष और मंडलायुक्त झांसी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में इसी काम की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि अभी तक 2378 सीसीटीवी कैमरों को आईसीसीसी से इंटीग्रेटेड किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह लगभग 748 कैमरों को इंटीग्रेट किया गया है।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को मंडलायुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि सभी होटलों, सार्वजनिक स्थलों, औद्योगिक इकाइयों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सामान्य क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को ही आईसीसीसी से इंटीग्रेटे किया जाए। साथ ही जिन स्थानों पर कैमरे नहीं लगे हैं उन स्थलों पर कैमरे लगवाए जाएं।डॉ़ सिंह ने सचिव झांसी विकास प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में स्थित होटलों, व्यक्तिगत कोचिंग संस्थानों एवं प्राईवेट चिकित्सालयों में लगे कैमरों के इंटीग्रेशन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर पर होटल संचालकों, विद्यालय संचालकों एवं अस्पताल संचालकों के साथ बैठक करें।

मंडलायुक्त ने कहा कि सामान्य क्षेत्र में लगे कैमरों को ही आईसीसीसी से इंटीग्रेटेड किया जाए साथ ही टोल प्लाजा, जिला कारागार तथा पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर आईपीए सीसीटीवी कैमरे लगवाकर उन्हें आईसीसीसी से इंटीग्रेट किया जाए।बैठक में सचिव झांसी विकास प्राधिकरण उपमा पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुधाकर पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट वरुण कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक अजय शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

- विज्ञापन -

Latest News