पंजाब के जिला लुधियाना में देर रात न्यू माडल टाउन में एक छात्र के साथ उसके सहपाठियों ने जमकर मारपीट की। घायल घायल का नाम अंश है। हमलावरों ने छात्र का सिर फाड़ा और उसके दांत तोड़ दिए। हमले का कारण यह है कि अंश जिम से वापिस घर जा रहा था। रास्ते में उसे 12वीं कक्षा के छात्रों ने आवाज दी लेकिन वह रुका नहीं। उन्हीं छात्रों ने अंश के किसी दोस्त को फोन कर उसे घर से बुलाने के लिए कहा। हमलावरों का कहना था कि अंश उन्हें घुर कर गया है। घायल अंश मुताबिक जब वह घर से वापिस आकर उन सहपाठियों से बात करने गया तो उन्होंने तेजधार हथियारों से मारपीट की। हमलावरों ने उसके दांत तोड़ दिए।
अंश के पिता अमित ने बताया कि उनका बेटा बीसीएम शास्त्री नगर स्कूल की 10वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। देर रात वह जिम से वापिस आया तो 12वीं कक्षा के छात्रों ने उसे घर से बुला तेजधार हथियारों से पीटा। अंश के स्कुल में एग्जाम चल रहे है। सिर पर टांके लगने और दांत टूटने के कारण अब उसकी पढ़ाई भी बाध्य हो गई है। पिता अमित ने कहा कि इस मामले में वह बीसीएम शास्त्री नगर स्कूल प्रशासन को हमलावरों के खिलाफ शिकायत दे उन्हें स्कूल से बाहर निकालने की मांग करते है। थाना माडल टाऊन में भी उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है। SHO गुरशिंदर कौर मुताबिक मामले की सीसीटीवी आदि देख जांच कर बनती कार्रवाई की जाएगी।