नयी दिल्ली: भारत ने टोरंटो में सिख समुदाय के एक कार्यक्रम में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की उपस्थिति में खालिस्तान समर्थक अलगाववादी नारे लगाए जाने पर सोमवार को कड़ा विरोध जताया तथा इस संदर्भ में कनाडाई उप उच्चायुक्त को तलब किया।
एक बयान में कहा गया है कि कनाडाई उप उच्चायुक्त को आज यहां विदेश मंत्रालय कार्यालय में बुलाया गया और उन्होंने कार्यक्रम में इस तरह की परेशान करने वाली गतिविधियों को अनियंत्रित रूप से जारी रखने की अनुमति दिए जाने पर भारत सरकार की गहरी चिंता और कड़े विरोध से अवगत कराया।