नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) – आईएनएस तिर और आईसीजीएस वीरा ने 16 अक्टूबर 2024 को मनामा, बहरीन में अपने दीर्घकालिक प्रशिक्षण तैनाती को पूरा किया। इस बंदरगाह दौरे के दौरान, 1TS के वरिष्ठ अधिकारी, कैप्टन अंशुल किशोर ने रॉयल कमांड स्टाफ और नेशनल डिफेंस कॉलेज के मेजर जनरल सलमान मुबारक अल-दोसरी और फ्लोटिला कमांडर कमोडोर अहमद इब्राहिम मुहम्मद से मुलाकात की और क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा चुनौतियों तथा प्रशिक्षण और संचालन में भविष्य के सहयोग के अवसरों पर चर्चा की। 1TS के वरिष्ठ अधिकारी और आईसीजीएस वीरा के कमांडिंग ऑफिसर ने संयुक्त समुद्री बलों के डिप्टी कमांडर रॉयल नेवी के कमोडोर मार्क एंडरसन से भी मुलाकात की। यूएस नेवल फोर्सेज सेंट्रल कमांड में हुई बातचीत का उद्देश्य समुद्री सहयोग को मजबूत करना और भारतीय नौसेना तथा क्षेत्रीय समुद्री बलों के बीच रणनीतिक साझेदारी को सुदृढ़ करना था।
इसके अलावा, 1TS के जहाजों पर बहरीन रक्षा बल, CMF और अन्य मित्र देशों के नौसैनिकों के लिए दौरे आयोजित किए गए, जिससे एक-दूसरे के संचालन प्रक्रियाओं की समझ विकसित हुई और भविष्य में सहयोगी अभ्यासों के मार्ग प्रशस्त हुए। 1TS के प्रतिनिधिमंडल, जिसमें समुद्री प्रशिक्षु भी शामिल थे, ने नेवल सपोर्ट फैसिलिटी, बहरीन का दौरा किया । सौहार्द और सद्भावना की भावना के तहत, यूएस और भारतीय नौसेना के नौसैनिकों ने एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच खेला। एक अन्य कार्यक्रम में, भारतीय नौसेना के बैंड ने मनामा में एक शानदार प्रस्तुति दी। ‘ट्री ऑफ लाइफ सोशल चैरिटी सोसाइटी’ में सामुदायिक सेवा गतिविधि का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा, भारतीय दूतावास, बहरीन रक्षा बलों और अन्य सैन्य व नागरिक गणमान्य व्यक्तियों तथा भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों के लिए 1TS पर एक आधिकारिक स्वागत समारोह आयोजित किया गया।