अमेरिका में भारतीय-श्रीलंकाई मूल की डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता को हमलावरों ने लहूलुहान किया

वांशिगटनः अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में भारतीय और श्रीलंकाई मूल की डेमोक्रेटिक पार्टी की एक नेता पर उनके बच्चों के सामने अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया और उनकी कार लेकर फरार हो गये। मिनेसोटा डेमोक्रेटिक फार्मर-लेबर पार्टी की उपाध्यक्ष शिवंती सथनंदन ने कहा कि वह मंगलवार शाम को कार में सवार.

वांशिगटनः अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में भारतीय और श्रीलंकाई मूल की डेमोक्रेटिक पार्टी की एक नेता पर उनके बच्चों के सामने अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया और उनकी कार लेकर फरार हो गये। मिनेसोटा डेमोक्रेटिक फार्मर-लेबर पार्टी की उपाध्यक्ष शिवंती सथनंदन ने कहा कि वह मंगलवार शाम को कार में सवार होकर पड़ोसी इलाके फोलवेल की ओर जा रही थीं और इसी दौरान बंदूकधारी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी कार लेकर चले गये। उन्होंने कहा कि इस हमले में उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया और सिर में गंभीर चोट लगने के साथ शरीर पर कई अन्य जगह चोट लगी है।

वांशिगटन टाइम्स की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि बाद में अधिकारियों को शिवंती की कार एक सुनसान जगह खड़ी मिली। शिवंती ने बुधवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘चार युवाओं ने, जिनके पास सभी बंदूकें थीं, मेरे बच्चों के सामने मुझे जमीन पर गिरा दिया और मारपीट की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सबकुछ दिनदहाड़े हुआ और जब मेरे पड़ोसी मदद के लिए आगे आए तो युवकों ने बंदूक दिखाकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।’’ पीड़िता ने अपराधियों को जल्द पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने की मांग की। पुलिस को अब तक संदिग्ध हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

- विज्ञापन -

Latest News