दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली युवती की जिला अस्पताल में पहुंचने पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

उधमपुर: नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते कूनाला क्षेत्र ही रहने वाली एक युवती की जिला अस्पताल में पहुंचने पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह युवती स्कूल जा रही थी इसी दौरान स्कूल में रास्ते में रियूगडों द्वारा काटा गया जिसके बाद युवती घायल.

उधमपुर: नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते कूनाला क्षेत्र ही रहने वाली एक युवती की जिला अस्पताल में पहुंचने पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह युवती स्कूल जा रही थी इसी दौरान स्कूल में रास्ते में रियूगडों द्वारा काटा गया जिसके बाद युवती घायल हो गई। परिजनों ने प्राथमिकता के आधार पर युवती को जिला अस्पताल जी एमसी में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के देरी के चलते युवती की मौत हो गई।

वहीं मौत की घटना के बाद परिजनों ने जीएम भी में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और जोर जोर से रोने चिल्लाने लगे। इसी बीच परिजनों ने जिला अस्पताल के डाक्ट्ररों पर आरोप लगाते हुए कहा कि डाक्टरों द्वारा उनकी बच्ची का समय पर इलाज नहीं किया गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वह सुबह नौ बजे जिला अस्पताल में पहुंच गए थे,लेकिन बच्ची का इलाज काफी देर बाद शुरू किया तब तकउसकी मौत हो चुकी थी।

युवती के पिता मोहन सिंह ने बताया कि डाक्टरों द्वारा उसे कभी एक वार्ड तो कभी दूसरे वार्ड में घुमाया जा रहा था। वहीं मौत की जानकारी जैसे ही आम लोगों को मिली तो जिला अस्पताल में लोगों का तांता लग गया और परिजनों ने जिला अस्पताल में ही तोड़ फोड़ शुरूकर दी तथा अस्पताल के बाहर ही शव को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

वहीं मौके पर जिला पुलिस की ओर से थाना प्रभारी रघुवीर सिंह चौधरी के अलावा पुलिस के आला अधिकारी डीएसीपी हैडक्वार्टर सरदार गुरमीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शन कारियों ने शांतकरवाने का प्रयास किया,लेकिन वह नहीं माने और उसके बाद शव लेकर धार रोड़ पर रखा गया और सड़क मार्ग को जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। वहीं परिजनों ने कहा कि आरोपी डाक्टरों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए।

बाद में जिला प्रशासन की ओर से एडीसी जोगेन्द्र सिंह जसरोटिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा प्रदर्शनकारियों को आशवासन दिया कि उचित कारवाई की जाएगी उसके बाद ही परिजनों ने शव को सड़क से उठाया गया। वहीं पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मृतक युवती की पहचान पल्लवी देवी 16 पुत्र मोहन सिंह निवासी कूनाला के रूप में हुई है।

- विज्ञापन -

Latest News