Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सशस्त्र बलों को सबूत दिखाने की नहीं जरूरत : Rahul Gandhi

जम्मूः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह और उनकी पार्टी ‘र्सिजकल स्ट्राइक’ पर दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं हैं और सशस्त्र बलों को कोई सबूत दिखाने की जरूरत नहीं है। सिंह ने सोमवार को ‘र्सिजकल स्ट्राइक’ पर सवाल उठाया था और सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था।

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, कि ‘मैं दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं हूं। यह पूरी तरह स्पष्ट है कि हम इससे असहमत हैं। यह कांग्रेस का आधिकारिक रुख है। उन्होंने कहा, कि ‘उन्हें (सशस्त्र बलों को) कोई सबूत देने की जरूरत नहीं है।’’ जम्मू-कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने सोमवार को कहा था, ‘‘वे ‘र्सिजकल स्ट्राइक’ की बात करते हैं। वे कई लोगों को मारने की बात करते हैं, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया। वे झूठ के पुलिंदों के सहारे शासन कर रहे हैं।’’

Exit mobile version