पुंछ/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब एक गांव से 2.5 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जब्त किया गया मादक पदार्थ हेरोइन है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है। यह मादक पदार्थ सीमा पर बाड़बंदी के करीब माल्टी क्षेत्र से बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान चलाया जा रहा है।