जम्मू के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, आतंकवादियों का एक समूह जवानों के घेरे में फंसा

जम्मू: बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शाम चार बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई थी। दोनों ओर से दो घंटे तक गोलीबारी हुई। मौसम खराब होने और धुंध के बीच सुरक्षाबलों ने देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया। सेना ने जंगल में छिपे आतंकियों की घेराबंदी बढ़ा दी। अभी किसी भी आतंकी.

जम्मू: बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शाम चार बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई थी। दोनों ओर से दो घंटे तक गोलीबारी हुई। मौसम खराब होने और धुंध के बीच सुरक्षाबलों ने देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया। सेना ने जंगल में छिपे आतंकियों की घेराबंदी बढ़ा दी। अभी किसी भी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है। उधमपुर रियासी रेंज के डीआइजी रईस मोहम्मद भट का कहना है, ‘पिछले तीन-चार दिनों से हम यहां की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और कल हमें आंदोलन के बारे में कुछ विशेष जानकारी मिली और उसके बाद हमने इलाके की घेराबंदी कर दी। कल सुबह हमने ऑपरेशन शुरू किया और लगभग 4:30 बजे आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया और 2 घंटे में दो बार संपर्क स्थापित किया गया। अब भी, हमारी जानकारी के अनुसार, तीन-चार आतंकवादियों का एक समूह हमारे घेरे में फंसा हुआ है और इसके कारण ऑपरेशन चल रहा है। हमें उम्मीद है कि समूह को जल्द से जल्द निष्प्रभावी कर दिया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News