विज्ञापन

अखनूर के बट्टल स्थित शिव आसन मंदिर में हवन यज्ञ संपन्न, सेना और प्रशासन की अहम भूमिका

हवन यज्ञ के दौरान भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ-साथ नागरिक प्रशासन के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अखनूर: पिछले साल October month में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में क्षतिग्रस्त हुए अखनूर के बट्टल इलाके में स्थित शिव आसन मंदिर की मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद आज हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर भारतीय सेना और जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हवन यज्ञ के दौरान भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ-साथ नागरिक प्रशासन के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। लोगों ने मंदिर की पुनः स्थापना को क्षेत्रवासियों की आस्था की जीत बताया और कहा कि सेना व प्रशासन हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी रहती है

गौरतलब है कि पिछले वर्ष oct में हुए आतंकवादी हमले में मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिसे अब पूरी तरह से मरम्मत कर लिया गया है। इस धार्मिक आयोजन के दौरान स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया और क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।

Latest News