उधमपुर: नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते तिरछी नरोट क्षेत्र में बीती देर रात को एक तेंदुए ने चार वर्षीय बच्ची को निशाना बनाया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वहीं तेंदुए के हमले के बाद पूरे गांव में शोर पड़ गया और चारों ओर लोग तेंदुए को ढूंढने लगे, लेकिन तेंदुआ तब तक भाग चुका था और बच्ची को भी मार चुका था। बच्ची के पिता गणेश कुमार ने बताया कि रात का खाना खाने के बाद बच्ची पानी फैंकने के लिए बाहर गई थी वहीं से ही उसे तेंदुआ उठाकर चला गया।
उधमपुर जिले के एक गांव में तेंदुए द्वारा 4 साल की बच्ची को ट्रैप कर ले जाने की खबर है। काफी देर तक गांव वालों और पुलिस की तरफ से बड़े पैमाने पर रैसक्यू आपरेशन किया गया। कड़ी मेहनत के बाद बच्ची की तेंदुए से छुड़ा तो लिया, लेकिन बच्ची की जान नहीं बच पाई। बच्ची के शव को जिला अस्पताल में लाया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक बच्ची की पहचान कृतिका 4 पुत्री गणेश कुमार निवासी तिरछी नरोट के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
परिजनों ने किया प्रदर्शन : शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने देविका घाट को जाने वाले सड़क मार्ग पर शव को रखकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा मांग की गई कि तेंदुए को मारा जाए क्योंकि इसका खतरा अन्य लोगों के लिए भी बना हुआ है। काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर प्रशासन व संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इसी बीच वहां पर पूर्व विधायक पवन गुप्ता भी पहुंच गए तथा थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन जारी रखा। वहीं बाद में जिला प्रशासन की ओर से एसीआर रफीक जराल मौके पर पहुंचे।