जम्मू: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज राजभवन में जल जीवन मिशन (जेजेएम) और स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण (एसबीएम-जी) पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। राजीव राय भटनागर उपराज्यपाल के सलाहकार, जल शक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता विभाग के केंद्रीय सचिव विनी महाजन, जल शक्ति विभाग के प्रधान सचिव शालीन काबरा सहित अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए। उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे और पूर्ण किए गए कार्यों की जिलेवार स्थिति का मूल्यांकन किया और जेजेएम के कार्यान्वयन में घरेलू नल कनैक्शनों और सामुदायिक संघटन के कवरेज के लिए त्रैमासिक कार्य योजनाओं पर चर्चा की।
उन्हें जल जीवन मिशन के विभिन्न महत्वपूर्ण घटकों के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें निविदा/कार्यों के आवंटन की स्थिति, खरीद, जेकेआईडीएफसी और जेजेएम के तहत वित्तीय आवश्यकताएं, जल गुणवत्ता निगरानी और निगरानी, जिला स्तरीय प्रयोगशालाओं का एनएबीएल प्रत्यायन, स्लो सैंड फिल्ट्रेशन प्लांट आदि शामिल हैं। एसबीएम-जी पर भी चर्चा हुई। उन्हें सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण में प्रगति, ओडीएफ प्लस गांवों के लक्ष्यों और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। उपराज्यपाल ने देखा कि सामुदायिक भागीदारी तेजी से कार्यान्वयन के लिए महत्वपूर्ण है और जेजेएम और एसबीएम (जी) को पीआरआई और नागरिकों की मदद से एक जन आंदोलन बनना चाहिए।