चिनैनी: जम्मू श्रीनगर हाइवे पर शनिवार को घाटी की और वाहन तो छोड़े गए जिससे हाइवे पर जाम की समस्या भी उत्पन्न हुई। साथ ही जाम लगने का खमियाजा लिंक मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहनों व आम जनता को भुगतना पड़ा। हाइवे पर वाहनों की कतार चिनैनी से कई किलोमीटर दूर तक पहुंच गई थी जिससे लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी। शनिवार की सुबह जम्मू से घाटी के लिए वाहनों को छोड़ा गया, जिससे दिनभर हाइवे पर वाहन रेंगते नजर आए।
सुबह के समय तो चिनैनी के जीरो प्वाइंट से उधमपुर की और जाने के लिए घंटों तक आम लोगों को इंतजार करना पड़ा और ऐसे में जिन लोगों को चिनैनी चंप्याड़ी लिंक मार्ग की जानकारी थी वह उस मार्ग का इस्तेमाल कर आते-जाते रहे और जिन्हें उस रूट का पता नहीं था वह हाइवे पर जाम के बीच पिसता नजर आया और जाम के चलते उन्हें उधमपुर से चिनैनी तक का सफर तीन से चार घंटे में पूरा करना पड़ा।
वहीं हाइवे पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे वाहनों के चलते चिनैनी के लिंक मार्ग पर चलने वाले वाहनों को भी परेशानी हुई। हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारों के कारण लिंक मार्ग के कई वाहनों के फेरे तक रद्द हो गए और यात्रियों को पैदल ही अपनी मंजिल की और रुख करना पड़ा। सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि जम्मू श्रीनगर हाइवे पर जब भी दिक्कत होती है तो उसका नुक्सान ग्रामीणों को होता है।
समय पर वह अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाते क्योंकि हाइवे से ही चिरडी, कित्थर व घंटवाल मार्ग जुड़ता है जिस कारण उनकी समस्या बढ़ जाती है। इन लिंक मार्गों को कहीं से भी कोई क्रासिंग नही दी गई है जिसके चलते यह वाहन भी जाम की हिस्सा बन जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का हल निकालने की मांग उठाई है। बता दें कि चिनैनी से उधमपुर चलने वाले यात्री वाहन भी जाम के चलते समय पर अपनी मंजिल तक नही पहुंच पाए और उन्होंने भी चंप्याड़ी मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ा ।