धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लोग निराश: कांग्रेस

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राज्य के लोग निराश हैं। वानी ने कुपवाड़ा जिले के सीमावर्ती शहर करनाह में मीडिया से कहा कि अनुच्छेद 370 के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लोगों को.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राज्य के लोग निराश हैं। वानी ने कुपवाड़ा जिले के सीमावर्ती शहर करनाह में मीडिया से कहा कि अनुच्छेद 370 के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लोगों को गहरी निराशा हुई है। खासकर,बाहरी लोगों के मामले में जिन्हें पहले यहां नौकरी पाने और जमीन खरीदने की अनुमति नहीं थी।

पीसीसी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सुप्रीम कोर्ट के निर्देश सर्वोच्च हैं, लेकिन उन्हें जम्मू-कश्मीर में राज्य विधानसभा चुनाव कराने के लिए भी समय सीमा देनी चाहिए थी, जैसे उन्होंने सितंबर 2024 तक राज्य का दर्जा बहाल करने की घोषणा की थी।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसके लिए काम करना होगा क्योंकि भाजपा अब कुछ नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर लोगों को कोई राहत दी गई है तो वह केवल कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई है।’’ वानी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी गर्व से कहती है कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों को उन्होंने दिया था।’’

- विज्ञापन -

Latest News