सोपोर में हथियार और गोला-बारुद के साथ आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक आतंकवादी को गिरफ्तार करके उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद किया। पुलिस ने बताया कि डंगरपोरा इलाके के मदीना बाग मोह में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में खुफिया जानकारी के आधार पर सोपोर पुलिस और सेना की.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक आतंकवादी को गिरफ्तार करके उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद किया। पुलिस ने बताया कि डंगरपोरा इलाके के मदीना बाग मोह में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में खुफिया जानकारी के आधार पर सोपोर पुलिस और सेना की 22 आरआर टुकड़ी ने एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरु किया। उसने बताया कि शुरुआती घेराबंदी के दौरान एक आतंकवादी को घेरा तोड़कर संकरी गलियों और भीड़-भाड़ वाले इलाके की आड़ में भागने की कोशिश करते हुए देखा गया। सुरक्षा बलों को इसकी जानकारी दी गयी, जिसके बाद मिशन के नेतृत्वकर्ता ने दोबारा नये तरीके से आंतरिक घेराबंदी की।

पुलिस ने बताया कि सतर्क सुरक्षा बलों ने स्थिति का आकलन करते हुए अत्यधिक संयम और असाधारण आत्म नियंत्रण का प्रदर्शन किया और गोलीबारी नहीं की। संयुक्त टीम की सतर्क टुकड़यिों ने काफी तालमेल दिखाते हुए आतंकवादी को जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की। आतंकवादी की पहचान वार मोहल्ला गुंड ब्रैट निवासी ओवैस अहमद मीर के रुप में की गयी है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 9 एमएम पिस्टल, 8 (9 एमएम) राउंड, एक पिस्टल मैगजीन और एक चीनी ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी। पुलिस ने कहा, आतंकवादी को पकड़ कर पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया है और क्षेत्र में सुनियोजित लक्षित हत्या को रोक दिया है। साथ ही, घाटी में हमेशा शांति भंग करने पर उतारु रहने वाले आतंकवादियों के पाकिस्तानी आकाओं के नापाक मंसूबों को भी नाकाम कर दिया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News