जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ सुनिश्चित कर रहा है। ‘एलजी की मुलाकात’ के दौरान जेकेआईजीआरएएमएस पोर्टल पर अपनी शिकायतें दर्ज कराने वाले नागरिकों के साथ बातचीत में सिन्हा ने कहा, कि ‘सार्वजनिक शिकायतों को समयबद्ध तरीके से समाधान करना और सर्वांगीण प्रगति के लिए तेजी से बदलाव लाना हमारा दृढ़ संकल्प है।’’
उन्होंने कहा कि हमने कुशल सार्वजनिक सेवा वितरण तंत्र विकसित करने के लिए कई प्रमुख पहल शुरु की हैं और इससे आम आदमी के जीवन सुगम बनाने में सुधार हुआ है। उपराज्यपाल ने कहा कि पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि विकास का लाभ सभी वर्गों, विशेष रुप से कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।