जम्मू-कश्मीर: बारामुला के संग्रामा इलाके में सेना का नाका तोड़कर भाग रहे ट्रक को रोकने के लिए जवानों ने गोली चलाई जिससे चालक की मौत हो गई। ट्रक से दो-तीन आतंकियों के आने की खुफिया सूचना पर सेना के जवान श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग तलाशी अभियान चला रहे थे। सेना ने मामले में स्पष्ट किया है कि गोली चलाने से पहले जवानों ने करीब 23 किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, पुलिस ने लोगों को संयम बरतने और किसी भी तरह की अफवाह से बचने की सलाह दी है।