Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जायकवाड़ी फ्लोटिंग सोलर, सम्मेलन केंद्र के काम में लाई जाए तेजी : Devendra Fadnavis

मुंबईः महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठण में जयकवाडी बांध पर फ्लोटिंग सोलर, DMIC में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र, वालूज से शेन्द्रा पुल पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की और इन विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। गुरुवार रात जारी आधिकारिक प्रेस बयान के अनुसार, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड की उपस्थिति में सह्याद्री गेस्ट हाउस में गुरुवार शाम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की अध्यक्षता में छत्रपति संभाजीनगर में विकास कार्यों के लिए एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) और महाराष्ट्र सरकार ने पैठण में जायकवाड़ी बांध पर 1200 मेगावाट फ्लोटिंग सौर परियोजना शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है। उनके बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। उसके बाद रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी और पर्यावरण मंजूरी के संबंध में केंद्र सरकार के साथ फॉलोअप किया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को इस प्रकार के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version