पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से बिहार के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने की मांग की।
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद संजय झा ने रविवार को पूर्णिया में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाने में मुख्यमंत्री कुमार का योगदान बहुत बड़ा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पहले से ही सुशासित राज्य का नेतृत्व करना आसान काम होता है लेकिन बिहार जैसे असफल राज्य को विकास और प्रगति के रास्ते पर वापस लाना एक कठिन काम था, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफलतापूर्वक पूरा किया।