नयी दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ रहे प्रतिनिधियों को राजधानी में सम्मेलन स्थल पर ही देश की समृद्धि हस्तशिल्प परम्पराओं की झांकी दिखायी जाएगी। उनके हाथ में खादी और जूट से बने आकर्षक बैग (थैले) दिखेंगे। प्रगति मैदान के नवनिर्मित भारत मंडपम में 9-10 सितंबर को आयोजित जी20 सम्मेलन के दौरान वहां एक ‘क्राफ्ट बाजार’का आयोजन भी किया जा रहा है , जहां विदेशी देश भर के चुनिंदा हस्तशिल्प तथा विशिष्ट उत्पादों को देख और खरीद सकेंगे ।
केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा राज्यों और केंद्र शासितत क्षेत्रों के शासन/ प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस प्रदर्शनी में भारत के प्रसिद्ध हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। ये उत्पाद वहां बेचे भी जाएंगे। इसमें कुल 30 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के स्टाल होंगे। भारत की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे 18वें जी20 सम्मेलन के कार्यक्रमों के परिचालन के लिए गठित विशेष सचिवालय (जी20) आपरेशन्स के विशेष सचिव मुक्तेश के परदेशी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया केंद्र के पास स्थापित किया जा रहा यह क्राफ्ट बाजार आठ सितंबर को अपराह्न शुरू हो जाएगा। अगले दो दिन यह सुबह आठ बजे से शाम तक खुला रहेगा।