rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114नेशनल डेस्क: खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू के समर्थकों ने न्यूयॉर्क स्थित गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ बदतमीजी की। बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन में भी खालिस्तानी समर्थकों ने गुरुद्वारे के बाहर भारतीय राजदूत के साथ इसी तरह से बदसलूकी की थी। ताजा मामला न्यूयॉर्क स्थित गुरुद्वारे का है, जहां भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू माथा टेकने पहुंचे थे।
Khalistanies tried to heckle Indian Ambassador @SandhuTaranjitS with basless Questions for his role in the failed plot to assassinate Gurpatwant, (SFJ) and Khalistan Referendum campaign.
Himmat Singh who led the pro Khalistanies at Hicksville Gurdwara in New York also accused… pic.twitter.com/JW5nqMQSxO
— RP Singh National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) November 27, 2023
गुरुद्वारे में पहले से ही मौजूद खालिस्तानियों ने तरनजीत सिंह संधू के साथ धक्का-मुक्की करने की भी कोशिश की। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि खालिस्तानी समर्थक कह रहे हैं कि आपने हरदीप सिंह निज्जर का कत्ल किया और अब पन्नू को मारने की योजना बना रहे हैं। न्यूयॉर्क के हिक्सविले गुरुद्वारे में खालिस्तान समर्थकों का नेतृत्व करने वाले हिम्मत सिंह ने इस दौरान हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाते हुए राजदूत संधू से बदसलूकी की।
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर सरे में गुरुद्वारे का अध्यक्ष था। निज्जर की हत्या के बाद खालिस्तानी समर्थक भड़के हुए हैं। न्यूयॉर्क में भारतीय उच्चायुक्त के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ, वो खालिस्तानी समर्थकों के लिए कोई नई बात नहीं है। बता दें कि गुरपतवंत सिंह पन्नू खुद को भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का मुखिया बताता है। भारत में उसके खिलाफ 16 केस दर्ज हैं। अमेरिका और कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों के पीछे पन्नू का हाथ रहा है। वह अक्सर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के जरिए भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन के कई शहरों में सिखों की आबादी काफी अधिक है और गुरुद्वारे इस समुदाय का केंद्रबिंदु है।