नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहली वर्षगांठ पर यात्रा की शुरुआत करने के लिए पार्टी नेता राहुल गांधी को बधाई देते हुए कहा कि उनके इस प्रयास से कांग्रेस को जबरदस्त मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि देश में नफरत का माहौल पैदा कर बेवजह के और अप्रासंगिक मुद्दों को प्रचारित कर असली मुद्दों से ध्यान बांटकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, गरीबों तथा किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।