नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पार्टी नेता राहुल गांधी ने सिक्किम में बादल फटने की घटना में सैनिकों के साथ ही कई लोगों के मारे जाने तथा अन्य कई के लापता होने की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। खडगे ने कहा “सिक्किम में स्थिति अनिश्चित है क्योंकि बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के कारण कई लोगों की जान चली गई है और हमारे बहादुर सेना के जवानों सहित कई लोग लापता हैं। हमारी संवेदनाएं सिक्किम के लोगों के साथ हैं जो संकटपूर्ण समय से जूझ रहे हैं।