विज्ञापन

Kushabhau Thakre और Sunder Lal Patwa ने भाजपा को बनाया मजबूत : CM Mohan Yadav

Kushabhau Thakre-Sunder Lal Patwa : जनसंघ और बाद में भारतीय जनता पार्टी के गठन के साथ पार्टी की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दो महत्वपूर्ण स्तंभ कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thakre) और सुंदरलाल पटवा (Sunder Lal Patwa) की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण किया गया। इस मौके पर सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा.

Kushabhau Thakre-Sunder Lal Patwa : जनसंघ और बाद में भारतीय जनता पार्टी के गठन के साथ पार्टी की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दो महत्वपूर्ण स्तंभ कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thakre) और सुंदरलाल पटवा (Sunder Lal Patwa) की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण किया गया। इस मौके पर सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि कांग्रेस के अत्याचारों के बावजूद भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने में कुशभाऊ ठाकरे और सुंदरलाल पटवा की अहम भूमिका रही हैं।

दोनों दिग्गजों की पुण्यतिथि के मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि सुंदरलाल पटवा (Sunder Lal Patwa) और कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thakre) जिन्होंने जनसंघ के जमाने से वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी को गढ़ने में जो भूमिका अदा की, वह वाकई में वह अद्भुत है।

कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाते हुए सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि दोनों नेताओं ने अपने जीते जी कांग्रेस पार्टी के तमाम अत्याचारों और षडयंत्रों के बावजूद भी पूरे प्रदेश में जिस तरह से दो दलीय शासन पद्धति स्थापित की, वह अद्भुत है। वर्तमान में हम लोग जो भी हैं, उसमें सुंदरलाल पटवा और कुशाभाऊ ठाकरे का ही योगदान है। दोनों हमेशा यही संदेश देते रहे कि हमारे बाद भी पार्टी बहुत ताकत से आगे बढ़े। उनकी इच्छा के अनुरूप पार्टी और सरकार काम कर रही है।

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम मोहन यादव ने (CM Mohan Yadav) कहा, कि ‘हमारे बीच में मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की ऐसे राजनेता के रूप में पहचान है जो कि बहुत ही एकेडमिक आदमी थे। उन्होंने जीवन के सभी पहलुओं में देश की सेवा की। अपनी कठिनाइयों के बावजूद भी अपनी कुशलता के साथ देश के लिए जो काम किया, वह अद्वितीय है। अगर अच्छाइयों की बात करें तो जिस कोटा राज और लाइसेंस को सन 1947 में खत्म हो जाना चाहिए था, वह उन्होंने 1991 में खत्म किया था। वह देश के लिए बहुत बड़ी देन है।‘ सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि मैं मान के चलता हूं कि मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने अपने जीवन काल में एक सबसे अच्छा काम किया कि व्यापार को उन्होंने खुला आसमान दिया।

Latest News