काशी विश्वनाथ धाम में अब मिलेगा मोटे अनाज से बना लड्डू ‘श्रीअन्न प्रसादम’

लखनऊ : मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लक्ष्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें ‘श्री अन्न’ का नाम दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ धाम में मोटे अनाज से बने लड्डूओं का प्रसाद ‘श्री अन्न प्रसादम’ बेचने का फैसला लिया है। आधिकारिक बयान में.

लखनऊ : मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लक्ष्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें ‘श्री अन्न’ का नाम दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ धाम में मोटे अनाज से बने लड्डूओं का प्रसाद ‘श्री अन्न प्रसादम’ बेचने का फैसला लिया है। आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘काशी से निकली बात पूरी दुनिया में पहुंचती है और ‘श्री काशी विश्वनाथ धाम’ के संदेश को दुनिया भर के सनातनी मानते हैं इसलिए, योगी आदित्यनाथ नीत सरकार की पहल पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब मोटे अनाज का भोग लगा हुआ लड्डू प्रसादम के रूप में बिकने लगा है।’ गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र 2023 को ‘मोटा अनाज वर्ष’ के रूप में मनाने की घोषणा कर चुका है। मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, मक्का आदि तमाम आवश्यक पोषक तत्वों से युक्त होते हैं और सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं।

- विज्ञापन -

Latest News