नई दिल्ली (अनिल) : दिल्ली के अलीपुर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से तेंदुए के शावक की मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद तेंदुए के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आगे की जांच की जा रही है। हादसा जीटी करनाल रोड पर बुधवार अल सुबह हुआ।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह 4 बजे पीसीआर कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि अलीपुर थाना क्षेत्र में खाटूश्याम मंदिर के पास NH-44 पर एक तेंदुए का शावक पड़ा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एक तेंदुए को मौके पर मृत पाया। पुलिस के मुताबिक, पहली नजर में ये एक सड़क दुर्घटना का मामला नजर आता है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सूचना दे दी गई है।