Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Lucknow : बैंक में चोरी का एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Lucknow

Lucknow

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी के मामले में एक बदमाश सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। हालांकि उसके दूसरे साथी मौके से फरार हो गए। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना चिनहट के पास लौलई में रविवार की घटना के बाद पुलिस नियमित जांच कर रही थी। एक मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध गाड़ियों को रोककर पूछताछ की गई। इसी दौरान गाड़ी के अंदर से एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और खेतों की तरफ भागने लगा

उसके दूसरे साथी भाग गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली उस व्यक्ति के पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद कुमार के रूप में हुई है। वह बिहार के मुंगेर जिले के सीताकुंडीय जनपद का रहने वाला है। उसके पास से रविवार की घटना से जुड़े कुछ सामान बरामद हुए हैं। अब भी पुलिस द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना के दूसरे संदिग्धों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मटियारी चौराहा पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे बदमाश चार घंटे तक लगातार लॉकर काटते रहे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। गश्त करने वाली पुलिस भी घटना से अनभिज्ञ रही। बदमाश कई लॉकर काटकर उसमें रखा सामान लेकर चंपत हो गए। बदमाश बैंक के पीछे स्थित खाली प्लॉट से दाखिल हुए थे, जिसकी दीवार टूटी थी। चोरी गए सामान का सटीक आकलन तो अब तक नहीं हो सका है।

Exit mobile version