विज्ञापन

BJP के शासन में Madhya Pradesh ‘‘बीमारू’’ राज्य से बना ‘‘बेमिसाल’’ राज्य : Nirmala Sitharaman

भोपालः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा नीत सरकार के सुशासन से मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य में बन गया है। मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में समग्र विकास 5जी यानी वृद्धि, सुशासन, लोगों की सद्भावना, मोदी जी की गारंटी और गरीब कल्याण.

- विज्ञापन -

भोपालः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा नीत सरकार के सुशासन से मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य में बन गया है। मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में समग्र विकास 5जी यानी वृद्धि, सुशासन, लोगों की सद्भावना, मोदी जी की गारंटी और गरीब कल्याण (गरीबों का कल्याण) से मुमकिन हुआ है।

सीतारमण ने कहा कि 5जी के दम पर ‘‘ मध्य प्रदेश अब एक बीमारू राज्य नहीं रह गया है और एक बेमिसाल राज्य बन गया है।’’ उन्होंने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सभी वर्गों का समर्थन मिलने का विश्वास जताया। सीतारमण ने कहा, ‘‘ राज्य ने सामाजिक न्याय, उद्योग और कृषि जैसे क्षेत्रों में सर्वांगीण प्रगति देखी है।’’

We are now on WhatsApp. Click to join

आंकड़े जारी करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, कि ‘ मध्य प्रदेश में लोगों की वार्षकि प्रति व्यक्ति आय अब बढ़कर 1.40 लाख रुपए हो गई है। ऋण-जीडीपी अनुपात 2023 में घटकर 21.7 प्रतिशत हो गया।’’

Latest News