भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली दो दर्जन ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त करने का निर्णय लिया है। पमरे के भोपाल रेल मंडल के सूत्रों ने बताया कि उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला के चलते उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में ट्रेनों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए दो दर्जन ट्रेनों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया है, यह ट्रेनें भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरती हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 11055 लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 11059 लोकमान्य तिलक ट.-छपरा 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 11081 लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक ट.-पाटलिपुत्र 25 एवं 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक ट. 26 एवं 27 फरवरी को और गाड़ी संख्या 12149 पुणो-दानापुर 25 एवं 26 फरवरी को निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज ट. 25 एवं 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 12941 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा 23, 24, 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत 25, 26, 28 फरवरी को, गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद 24 से 28 फरवरी को, गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी 22 से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 20903 एकता नगर-वाराणसी 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 20904 वाराणसी-एकता नगर 27 फरवरी को, गाड़ी संख्या 20961 उधना-बनारस 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 20962 बनारस-उधना 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर 24, 27 फरवरी को,गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत 27 फरवरी को और गाड़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर 25 फरवरी को निरस्त रहेगी।