विज्ञापन

उप्र सरकार के मंत्रियों ने तमिलनाडु की जनता को दिया महाकुंभ में आने का निमंत्रण 

Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में अगले साल जनवरी-फरवरी में आयोजित महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और असीम अरुण ने तमिलनाडु के चेन्नई में रोड शो करके वहां की जनता को इस आध्यात्मिक आयोजन में आमंत्रित किया है। राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के.

Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में अगले साल जनवरी-फरवरी में आयोजित महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और असीम अरुण ने तमिलनाडु के चेन्नई में रोड शो करके वहां की जनता को इस आध्यात्मिक आयोजन में आमंत्रित किया है।
राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक ‘महाकुंभ-2025’ को भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार देश भर में रोडशो का आयोजन कर लोगों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दे रही है। इसी कड़ी में सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक भव्य रोड शो का नेतृत्व किया।
दोनों मंत्रियों ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और वहां की जनता को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया। बयान के मुताबिक इस दौरान दोनों मंत्रियों ने संवाददाताओं को बताया कि महाकुंभ 2025 में करीब 45 करोड़ तीर्थयात्रियों, साधुओं और पर्यटकों के आने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ को स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित और डिजिटल महाकुंभ बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें एक बार इस्तेमाल वाली प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान, तीन लाख पौधारोपण और पर्यटकों की सुविधा के लिए 101 ‘स्मार्ट पार्किंग’ स्थलों की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार से स्वास्थ्य सेवाओं में 100 बेड का अस्पताल, छोटे अस्पताल स्थापित कर इसमें 24 घंटे चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
मंत्रियों ने बताया कि महाकुंभ के दौरान 44 स्थायी घाटों पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था और मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर 15.25 किलोमीटर लंबे रिवरफ्रंट का निर्माण किया गया है। भीड़ प्रबंधन के लिए ‘एट्रिब्यूट’ आधारित कैमरे, ‘आरएफआईडी रिस्टबैंड’ और ‘जीपीएस ट्रैकिंग’ तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।
मंत्रियों ने महाकुंभ को भारतीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक बताते हुए इसे भारत की विविधता में एकता का अद्वितीय उत्सव बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यह आयोजन वैश्विक स्तर पर भारत की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
मंत्रियों ने कहा कि प्रदेश सरकार महाकुंभ-2025 के लिए भारत के सभी राज्यों और पूरे विश्व को निमंत्रण भेज रही है।

Latest News