आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन (14624) में भयानक आग लगने की खबर सामने आई है। यह ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही थी कि तभी आगरा के मालपुरा थाना क्षेत्र के भदई रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस आग की चपेट में दो यात्री आए हैं। ट्रेन में लगी आग से हर तरफ चीख-पुकार मच गई। प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है। इस घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
बरनाला के श्मशान घाट में लटका मिला नौजवान का शव, हत्या की आशंका