Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को दी ‘मकर संक्रांति’ की शुभकामनाएं

Makar Sankranti Wishes

Makar Sankranti Wishes

Makar Sankranti Wishes : मकर संक्रांति हिंदू धर्म में विशेष स्थान है, जो सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्ज और नए उत्साह का संचार करे।‘

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति अटूट आस्था का पर्व है। देशवासियों को ऊर्जा, उमंग और उन्नति के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।‘

वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पोस्ट किया, ‘समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास का यह पावन पर्व सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि लेकर आए।‘

बता दें कि मकर संक्रांति हिंदू धर्म में विशेष स्थान है, जो सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह त्योहार जीवन में नयापन, उत्साह और उल्लास लेकर आता है। मकर संक्रांति के दिन ब्रह्म बेला में गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप, चाहे वे जाने-अनजाने में किए गए हों, उनसे मुक्ति मिली है। इस दिन गंगा की पवित्र जल धाराओं में स्नान करने से आत्मा को शांति और पवित्रता का अहसास होता है।

Exit mobile version