राजपुरा: जम्मू और कश्मीर के साम्बा ज़िले में स्थित सब डिवीजन घगवाल के अंतर्गत आज जिला प्रशासन की ओर से गांव रघुचक में आज एक किसान मेले का आयोजन किया गया और खेलो भारत प्रतियोगिता के तहत मैराथन का आयोजन भी किया गया। मैराथन दौड़ को जिला आयुक्त सांबा अनुराधा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ एस.डी.एम. रामकेश शर्मा, ग्रामीण विकास अधिकारी शीतल कुमारी, चेयरमैन विजय टगोत्रा, सरपंच सुदेश कुमारी, ए.डी.सी. सिद्धार्थ व गन्यमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौड़ में कई युवाओं ने भाग लिया। किसान मेले में सभी विभागों ने अपने अपने स्टाल की प्रदर्शनी लगाकर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।
इस मौके पर युवाओं में खेल प्रतियोगिता भी करवाई गई और विजेताओं को इनाम से सम्मानित किया गया। वहीं एस.डी. एम ने कहा इस प्रोग्राम का मुख्य उदेश्य युवाओं को नशे से दूर रहने और नशे के नुकसान के बारे में जागरूक करना है। नशा जीवन को खोखला कर देता है, लेकिन युवा पहले शोक से इसे करता है और फिर उसे पता ही नहीं चलता की वह कब इस दल-दल में फंस चूका है जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग भारत की उम्मीद हो इसलिए नशे को छोड़ समाज और देश की तरक्की में योगदान दें।