Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारतीय टीम ने टेस्ट मैच में किया ‘Pink Kit’ का इस्तेमाल, ये थी वजह, पढ़िए…

McGrath Foundation PinkTest

McGrath Foundation PinkTest

McGrath Foundation : सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम गुलाबी रंग के चिह्नों वाली जर्सी में नजर आई। बता दें की ऐसा जेन मैक्ग्राथ डे के सम्मान के तौर पर किया गया है। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले भारतीय टीम ने पूर्व क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्राथ को एक कैप भेंट की जिस पर उनके हस्ताक्षर थे।

गौरतलब है की ग्लेन मैक्ग्राथ की पत्नी जेन मैक्ग्राथ की स्तन कैंसर के कारण मृत्यु हो गई थी। उनकी याद में साल के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन को पिंक डे के रूप में मनाया जाता है। सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन मैक्ग्राथ फाउंडेशन के लिए धन जुटाने के रूप में जाना जाता है। अपनी पत्नी की कैंसर से मृत्यु के बाद ग्लेन मैक्ग्राथ ने ‘McGrath Foundation’ की स्थापना की।

ग्लेन मैकग्राथ की संस्था के लिए धन जुटाने में अपना योगदान देते हुए भारतीय क्रिकेटरों ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को हस्ताक्षरित गुलाबी टोपी भेंट की, जबकि कई खिलाड़ियों ने दिग्गज की दिवंगत पत्नी जेन की याद में इसी रंग की पोशाक पहनी।

ये भी पढ़ें – सावधान! अगले 2 दिनों में और बढ़ेगी ठंड, घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

पिछले 10 वर्षों से ऑस्ट्रेलिया ने मैकग्राथ फाउंडेशन के लिए धन जुटाने के लिए नए साल की शुरुआत में गुलाबी टेस्ट की मेजबानी करने की परंपरा जारी रखी है, जो स्तन कैंसर जागरूकता और सहायता के लिए काम करता है। मैकग्राथ की पत्नी का 2008 में 42 वर्ष की आयु में स्तन कैंसर से निधन हो गया था। इस नेक काम के लिए अपनी एकजुटता दिखाते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने दस्ताने और पैड में गुलाबी रंग का छौंक लगाया था।

मैकग्राथ फाउंडेशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “#indiancricketteam को मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी कमाल करते देखना दिल को छू लेने वाला है। शानदार समर्थक।”

मैकग्राथ फाउंडेशन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम टेस्ट के पांचवें दिन स्टंप्स से पहले जितना संभव हो सके उतना धन जुटाने की कोशिश कर रहा है। क्रिकेट के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक मैकग्राथ को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जेन मैकग्राथ दिवस पर टिम पेन और उनकी ऑस्ट्रेलियाई टीम से बैगी पिंक कैप भी मिली। फाउंडेशन ने ट्वीट किया, “वह भावुक क्षण जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी बैगी पिंक कैप मैकग्राथ परिवार को सौंपी।”

ये भी पढ़ें – कन्या राशि वालों को प्रेम संबंधों में मिलेगी प्रगाढ़ता, वृश्चिक राशि वालों का भोग-विलासिता की ओर रहेगा रुझान, जानें बाकी राशियों का हाल

 

Exit mobile version