विज्ञापन

रिलायंस ज्वेलर्स में घुसे बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटा लाखों का सोना

देहरादून : त्योहारी सीजन में वीवीआईपी ड्यूटी के बीच बदमाशों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। कोतवाली थाना इलाके के राजपुर रोड पर बने रिलायंस ज्वेलर्स में घुसे बदमाशों ने असलहे के दम पर लाखों का सोना लूटा और फरार हो गए। दरअसल, सेंट जोसेफ के सामने राजपुर रोड पर बदमाशों ने प्लानिंग के.

देहरादून : त्योहारी सीजन में वीवीआईपी ड्यूटी के बीच बदमाशों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। कोतवाली थाना इलाके के राजपुर रोड पर बने रिलायंस ज्वेलर्स में घुसे बदमाशों ने असलहे के दम पर लाखों का सोना लूटा और फरार हो गए। दरअसल, सेंट जोसेफ के सामने राजपुर रोड पर बदमाशों ने प्लानिंग के साथ बड़ी घटना को अंजाम दिया। पुलिस की अलग-अलग टीम मामले के खुलासे में जुट गई है। एक बदमाश के हाथ में हेलमेट भी था। पुलिस फिलहाल शोरूम स्टाफ से भी पूछताछ में जुट गई है। घटना सुबह 10:30 बजे की बताई जा रही है।

बदमाशों ने कितना सामान लूटा है, इसका आकलन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक लूट के बाद बदमाशों ने सारा सामान अपने साथ लाई कार में शोरूम के स्टाफ से रखवाया भी है। बदमाश पूरा शो रूम खाली कर ले गए हैं। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि दून पुलिस ने घटना को चैलेंज के रूप में स्वीकार किया है। जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Latest News