नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर श्री थर्मन शनमुगरत्नम को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने आज एक्स पोस्ट में कहा, “सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में आपके चुनाव पर थर्मन को हार्दिक बधाई। मैं भारत-सिंगापुर सामरिक भागीदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।”
उल्लेखनीय है कि पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) नेता सिंगापुर में जन्मे भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थर्मन शनमुगरत्नम ने शुक्रवार को वर्ष 2011 के बाद पहली बार हुए राष्ट्रपति चुनाव में चीनी मूल के दो प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया।